मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

विश्व का चौथा सबसे बड़ा बैंक बना एचडीएफसी

07:33 AM Jul 02, 2023 IST

नयी दिल्ली, 1 जुलाई (ट्रिन्यू)
एचडीएफसी बैंक और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (एचडीएफसी) का शनिवार को विलय हो गया। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक बाजार पूंजीकरण के मामले में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन गया है।
मार्च 2023 के अाखिर में एचडीएफसी बैंक का कुल कारोबार 41 लाख करोड़ रुपये था, जबकि दोनों का संयुक्त लाभ लगभग 60,000 करोड़ रुपये और संयुक्त संपत्ति 18 लाख करोड़ रुपये से अधिक थी। अब एचडीएफसी बैंक इक्विटी बाजार पूंजीकरण में जेपी मॉर्गन, इंडस्टि्रयल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना और बैंक ऑफ अमेरिका के बाद चौथे स्थान पर होगा। विलय के बाद एचडीएफसी के ग्राहकों को उम्मीद है कि उनकी होम लोन दरें कम हो सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि विलय से पहले एचडीएफसी एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी थी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
एचडीएफसीविश्व