भ्रष्टाचार केस में फरार चल रहीं एचसीएस मीनाक्षी दहिया गिरफ्तार
चंडीगढ़, 21 सितंबर (ट्रिन्यू)
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने भ्रष्टाचार के केस में पांच माह से फरार चल रहीं हरियाणा की एचसीएस अधिकारी मीनाक्षी दहिया को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें शनिवार सुबह ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने यह कार्रवाई की। दहिया 2013 बैच की एचसीएस अधिकारी हैं। उन पर जिला मत्स्य अधिकारी राजन खोरा से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। यह रिश्वत खोरा के खिलाफ आरोप पत्र वापस लेने की एवज में मांगी गयी। आरोप है कि 17 अप्रैल को एसीएस से फाइल वापस आने के बाद दहिया ने पहले तो अपने सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर जोगेंद्र सिंह के जरिए रिश्वत के पैसे मांगे। इसके बाद ऑर्डर जारी करने के एवज में शिकायतकर्ता को चंडीगढ़ बुलाकर पैसे मांगे।