मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैशलेस कैंसर उपचार के लिए HBCH&RC का ESIC हिमाचल से MoU, चार लाख मरीज होंगे लाभान्वित

11:17 AM Dec 06, 2024 IST

चंडीगढ़, 6 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Punjab Himachal MoU: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज को और अधिक सुलभ बनाने के लिए होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर (HBCH&RC), पंजाब ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), हिमाचल प्रदेश के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस करार के तहत हिमाचल प्रदेश के चार लाख से अधिक ईएसआईसी कार्डधारक और उनके परिजन न्यू चंडीगढ़ और संगरूर स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पतालों में कैशलेस उपचार का लाभ उठा सकेंगे।

यह समझौता होमी भाभा कैंसर अस्पताल के निदेशक डॉ. आशीष गुलिया और ईएसआईसी, हिमाचल प्रदेश के उपनिदेशक संजीव कुमार के बीच हुआ। इस अवसर पर राज्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुणीत बनोत्रा और राज्य सतर्कता अधिकारी डॉ. अमनदीप हस्तीर जैसे प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित थे।

Advertisement

सहयोग के महत्व पर जोर

डॉ. गुलिया ने कहा, "यह साझेदारी कैंसर के इलाज को सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हिमाचल के ईएसआईसी लाभार्थियों को अब उच्च गुणवत्ता वाली कैंसर देखभाल बिना वित्तीय बोझ के मिलेगी।" उन्होंने बद्दी जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए इस पहल को खासतौर से लाभकारी बताया।

स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार

होमी भाभा कैंसर अस्पताल पहले से ही ईएसआईसी पंजाब और चंडीगढ़ के साथ पंजीकृत है। अब तक क्षेत्र के एक हजार से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ ले चुके हैं। हिमाचल प्रदेश में नए समझौते के बाद यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।

15 लाख लोगों को फायदा

करीब 15 लाख लोग इस पहल के तहत लाभान्वित हो सकते हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य मरीजों को कैशलेस उपचार के जरिए वित्तीय बोझ से राहत देना और उनकी कैंसर देखभाल की जरूरतों को प्राथमिकता से पूरा करना है।

हिमाचल के लिए दूसरा मील का पत्थर

यह समझौता हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना (HIMCARE) के तहत होमी भाभा कैंसर अस्पताल की पंजीकरण घोषणा के बाद दूसरा महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल से राज्य में कैंसर के इलाज को व्यापक और सस्ता बनाने का लक्ष्य है।

 

Advertisement
Tags :
Caseless Cancer TreatmentFree Cancer TreatmentHimachal Employees State Insurance Corporationhimachal newsHindi NewsHomi Bhabha Cancer Hospital and Research CentrePunjab Himachal MoUकैंसर का कैसलेस इलाजकैंसर का मुफ्त इलाजपंजाब हिमाचल एमओयूहिंदी समाचारहिमाचल कर्मचारी राज्य बीमा निगमहिमाचल समाचारहोमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर