हवारा की तिहाड़ से पंजाब शिफ्ट करने की गुहार
07:17 AM Sep 28, 2024 IST
नयी दिल्ली, 27 सितंबर (एजेंसी)
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बब्बर खालसा के आतंकवादी जगतार सिंह हवारा की याचिका पर केंद्र और अन्य से जवाब मांगा। हवारा 1995 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। हवारा ने उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल से पंजाब की किसी जेल में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने उसकी याचिका पर केंद्र, दिल्ली और पंजाब सरकारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी। याचिका में कहा गया है कि जेल में हवारा का आचरण ठीक रहा है, सिवाय एक घटना को छोड़कर, जिसमें वह 22 जनवरी 2004 को जेल में सुरंग खोदकर फरार हो गया था और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Advertisement
Advertisement