बिश्नोई धर्म के 540वें स्थापना दिवस पर किया हवन अनुष्ठान
डबवाली, 24 अक्तूबर (निस)
बिश्नोई सभा द्वारा बृहस्पतिवार को बिश्नोई धर्म का 540वां स्थापना दिवस मनाया गया। बिश्नोई धर्मशाला में सुबह स्वामी विवेकानंद द्वारा हवन अनुष्ठान किया गया।
डबवाली के नवनिर्वाचित विधायक आदित्य देवीलाल ने श्री गुरु जंभेश्वर भगवान के मंदिर में माथा टेका व हवन-यज्ञ में आहुतियां दी। विधायक ने स्वामी विवेकानंद के सान्निध्य में धर्मशाला में नवनिर्मित कमरे का उद्घाटन किया।
बिश्नोई सभा के पदाधिकारियों ने विधायक चुने जाने पर आदित्य देवीलाल को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संबोधन के दौरान आदित्य देवीलाल ने बिश्नोई धर्मशाला को 5 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग देने की घोषणा करते हुए कहा कि बिश्नोई समाज का वातावरण को संजोये रखने के प्रति कुर्बानियों का बड़ा इतिहास है।
इस अवसर पर वरिष्ठ इनेलो नेता संदीप चौधरी ने भी बिश्नोई धर्मशाला में अपनी माता रामेश्वरी देवी की स्मृति में एक कमरे के निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग करने की घोषणा की। वहीं कमरा निर्माण में अबूबशहर वासी कृष्ण लाल धतरवाल के सुपुत्रों विक्रम व रवि धतरवाल ने भी आर्थिक सहयोग किया। सभा सचिव इन्द्रजीत बिश्नोई ने बताया कि करीब 540 वर्ष पूर्व नोखा, बीकानेर के पास समराथल धोरा पर बिश्नोई पंथ प्रवर्तक श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान ने बिश्नोई पंथ की स्थापना की थी। इस दौरान कोषाध्यक्ष अनिल धारणिया, सदस्य सतपाल खीचड़, जीत राम पूनिया, विकास गोदारा, रामकुमार तरड़ उनके साथ थे।