मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अरुणाचल में शहीद हुए हवलदार वेदप्रकाश की गांव मौड़ी में राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि

11:06 PM Aug 17, 2021 IST

चरखी दादरी, 17 अगस्त (निस) 

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस के दिन अरुणाचल प्रदेश में माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में दादरी के गांव मौड़ी निवासी हवलदार वेदप्रकाश शहीद हो गए। शहीद का उनके पैतृक गांव में सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। वीर जांबाज को विदाई देने के लिए गांव में जनसैलाब उमड़ा। नारों से आसमां गूंज उठा। इस दौरान सैन्य और पुलिस टुकड़ी ने मातमी धुन के साथ हवाई फायर कर शहीद को सलामी दी।

गांव मौड़ी निवासी 40 वर्षीय वेद्रपकाश करीब 22 साल पहले सेना की असम राइफल रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। सेवा काल के दौरान उनकी तैनाती अरुणाचल प्रदेश में ही रही है। परिजनों के अनुसार रविवार सुबह वेदप्रकाश की जहां तैनाती थी, उस पोस्ट पर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया था। जवानों के राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते ही पेट्रोलिंग टीम गश्त के लिए चली गई। हवलदार वेदप्रकाश भी इस पेट्रोलिंग टीम के सदस्य थे। पहले से घात लगाए बैठे माओवादियों ने पेट्रोलिंग टीम पर फायरिंग कर दी और इसी दौरान एक गोली हवलदार वेदप्रकाश को लगी और वे शहीद हो गए। सैन्य अधिकारियों के अलावा एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह, जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका, सरपंच अमरजीत व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उनके बेटे आशीष (18) और अनुज (15) ने उन्हें मुखाग्नि दी।

Advertisement

बेटे ने बढ़ाया मान : पिता

शहीद वेदप्रकाश के पिता कर्ण सिंह ने कहा कि मेरा लाल मेरा सिर मान से ऊंचा कर गया। मैंने दिहाड़ी-मजदूरी कर अपने बेटों को पढ़ाया और वेदप्रकाश ने 22 साल पहले सेना में भर्ती होकर मेरी मेहनत को सार्थक कर दिया। उन्होंने कहा कि बेटे के जाने का गम तो बयां नहीं कर सकता, लेकिन बेटे के देश की मिट्टी का कर्ज चुकाने पर सीना फख्र से चौड़ा भी है।

 

 

Advertisement
Tags :
अंत्येष्टिअरुणाचलमौड़ीराजकीयवेदप्रकाशसम्मानहवलदार