मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Have to raise funds for Ibadat's treatment मासूम इबादत को बचाना है, इलाज के लिए 14.5 करोड़ जुटाना है

03:25 PM Jun 10, 2024 IST

चंडीगढ़, 10 जून (ट्रिन्यू)
Have to raise funds for Ibadat's treatment मासूम इबादत को एक ऐसी गंभीर बीमारी ने जकड़ा है, जिसका इलाज कराना आसान नहीं है। इबादत एक जेनेटिक स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी (एसएमए) टाइप-1 की जन्मजात बीमारी से ग्रसित है। इस बीमारी की चपेट में आने वाले बच्चे बिना सहारे के बैठ नहीं सकते। सांस लेने में दिक्कत होती है। खाना खाने और निगलने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इनकी उम्र भी 2 वर्ष से अधिक नहीं हाती। इबादत का इलाज इस समय पंजाब के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पंजाब में चल रहा है। इस बीमारी से निजात पाने के लिए इबादत को जो इंजेक्शन साढ़े 14 करोड़ रुपए इंजेक्शन लगना है। इतना महंगा इंजेक्शन खरीदना इबादत के पिता सुखपाल सिंह के लिए असंभव है। इन दिनों वह अपनी बच्ची को बचाने के लिए इम्पैक्ट गुरु के साथ धन जुटा रहे हैं। इसके अलावा वह दूसरे लोगों से भी सहयोग मांग रहे हैं। यदि आप इबादत की जान बचाना चाहते हैं तो ibadat2@yesbankltd पर दान कर सकते हैं। सुखपाल सिंह का कहना है कि लंबा जीवन जीना हर बच्चे का अधिकार है, लेकिन वह लोगों के सहयोग के बिना अपनी बेटी को इंजेक्शन नहीं लगवा सकते। उन्होंने लोगों से मदद की गुहार लगाई है।

Advertisement

Advertisement