‘कर लो दीदार महाराज आए हैं हो जाएगा बेड़ा पार’, पर जमकर झूमे श्रद्धालु
लालद्वारा मंदिर में आयोजित दो दिवसीय समागम का समापन
यमुनानगर, 2 दिसंबर (हप्र)
श्री लालद्वारा मंदिर यमुनानगर में आज दूसरे दिन महंत श्रीराम सुंदर दास महाराज के दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा। दर्जनों श्रद्धालुओं ने जहां नामदीक्षा ली वहीं सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
महंत जी के दर्शन को लेकर लोग सुबह से ही श्रद्धालु पंक्तिबद्ध होने आरंभ हो गये थे। नाम दीक्षा लेने वाले श्रद्धालुओं ने पहले श्री हनुमान मंदिर में आचार्य गोपाल राज से पूजा-अर्चना करवाई। महाराज जी ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने मंदिर कमेटी की भी सराहना करते हुए कहा कि लालद्वारा मंदिर दिन प्रतिदिन तरक्की कर रहा है।
इस दौरान महाराज जी ने स्वर्गीय सुरजीत मेहता को भी याद करते हुए उन द्वारा किये गए कार्य की भी सराहना की। संकीर्तन मंडली की सदस्यों ने कर लो दीदार महाराज आए हैं, हो जाएगा बेड़ा पार महाराज आए हैं। अंखियों करो दर्शन सतगुरु आए हैं, सतगुरु आए साडे भाग जगाए हैं। भजनों पर श्रद्धालु अपने आप को रोक नहीं पाए और जमकर झूमे। इस दौरान लंगर का प्रसाद भी वितरित किया गया। महाराज के दर्शन करने को लेकर पंजाब के मुकेरियां से आए श्रद्धालु सुदेश दत्ता, सुमन दत्ता, शिमली से आए श्रद्धालु प्रशांत वैद, प्रीति वेद, ब्रिज मेहता, देहरादून से आए प्रमोद मेहता, कविता मेहता ने बताया कि बाबा लाल की महिमा अपरंपार है, जिस भी श्रद्धालु ने जो भी मन्नत मांगी है, वह जरूर पूरी हुई है। श्री लालद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रमेश मेहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष महाराज जी यमुनानगर लालद्वारा मंदिर में आकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद व नामदीक्षा देते हैं। इस मौके पर राजीव अरोड़ा, केवल लूथरा, कोषाध्यक्ष सीए देवेंद्र मेहता, नरेंद्र ओबरॉय, देवेंद्र मेहता, पंडित गोपाल राज, वासुदेव वर्मा, संदीप वधवा, सुदर्शन ऐरी, रजिंदर सोबती, रमेश दत्ता, संदीप दत्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।