मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिवरात्रि पर किया हवन-यज्ञ, जलाभिषेक

07:11 AM Jul 17, 2023 IST
जगाधरी में रविवार को सावन की शिवरात्रि पर शिव मंदिर विष्णु गार्डन में हवन-यज्ञ करते श्रद्धालु। -निस

जगाधरी (निस)

Advertisement

सावन माह की शिवरात्रि का पर्व जगाधरी आदि इलाके में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। मंदिरों में बीती शाम शुरू हुआ महादेव का जलाभिषेक रविवार को भी जारी रहा। विष्णु गार्डन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से शिव मंदिर हवन-यज्ञ व भंडारा हुआ। लक्कड़ मंडी आढ़ती एसोसिएशन के निदेशक एवं कांग्रेसी नेता मेम सिंह दहिया ने परिवार सहित मुख्य यजमान के रूप में पूजा विश्व शांति व सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान मास्टर इंद्रराज, पंडित शिवराज, शिव चंद्र चानना, सुरेश सेठी, तिलक राज चावला आदि भी उपस्थित रहे। शिवरात्रि पर मंदिरों में सर्वप्रथम बीती शाम हरिद्वार से गंगा जल लेकर पहुंचे कांवड़ियों ने भोले का जलाभिषेक किया। इसके बाद दूसरे श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। जगाधरी क्षेत्र के प्राचीन श्री पातालेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग पीठ दयालगढ़ बूडिया, प्राचीन स्वयंभू शिव मंदिर भाटली, प्राचीन श्री गौरीशंकर सिद्धपीठ मंदिर जगाधरी, प्राचीन श्री स्वरूपेश्वर महादेव मंदिर अमादलपुर, प्राचीन श्री शिव मंदिर मखौर, प्राचीन श्री शिव मंदिर फतेहपुर जंगल, श्री नर्मदेश्वर मंदिर गंगा नगर, शिव मंदिर चनेटी, प्राचीन श्री गंगासागर मंदिर, प्राचीन श्री खेड़ा मंदिर जगाधरी, श्री चतुर्भुज शिव मंदिर जगाधरी, शिव मंदिर जयरामपुर, शिवानंद आश्रम लाकड़, दक्षिण मुखी शिव मंदिर एस्टीम इंजन कालोनी जगाधरी आदि में श्रद्धालुओं ने दूध, शहद, दही, बेलपत्र, फल, तिल, व गंगाजल से भोले का जलाभिषेक किया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
जलाभिषेकशिवरात्रिहवन-यज्ञ