मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आदर्श स्कूल बरगट में नववर्ष पर किया हवन-यज्ञ

06:42 AM Jan 03, 2025 IST
बाबैन स्थित आदर्श स्कूल बरगट में नववर्ष के मौके पर हवन-यज्ञ करते स्कूल के प्रबंधक सोहन लाल सैनी एवं अन्य। -निस

बाबैन, 2 जनवरी (निस)
आदर्श सीनियर सेकेंडरी बरगट जट्टान स्कूल में नये सत्र का शुभारंभ हर वर्ष की तरह हवन-यज्ञ के साथ किया गया। यह हवन बच्चों की खुशी, समृद्धि व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए स्कूल परिसर में करवाया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य रोबिन कुमार ने सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की। प्रधानाचार्य रोबिन कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को नवीन सत्र की शुभकामनाएं दी और उन्होंने बताया कि हवन-यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है और अच्छे विचार आते हैं। प्रधानाचार्य रोबिन कुमार ने सभी अध्यापकों के साथ यज्ञ में आहुति दी। हवन के पश्चात स्कूल में प्रसाद भी वितरित किया गया। स्कूल के प्रबंधक महोदय सोहन लाल सैनी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जिस देश के बच्चे नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण, संस्कारवान, उच्च शिक्षित व अनुशासित होंगे, वही देश विकास के पथ पर अग्रसर हो सकता है।
इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधक उर्मिला सैनी, उप प्रधानाचार्या अनीता हांडा व सह संचालिका रूबी दलाल सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement