सीएम के जन्मदिवस पर बरसत रोड गौशाला में किया हवन-यज्ञ
पानीपत, 25 जनवरी (हप्र)
श्री राधा-कृष्ण गौशाला, बरसत रोड के प्रधान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के जन्मदिवस पर गौशाला प्रांगण में हवन-यज्ञ करके भगवान से उनकी लंबी आयु की कामना की गई।
इस मौके पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें आसपास की कालोनियों के भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। गौशाला के प्रधान राजीव जैन ने गायों को भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा निरंतर प्रगति के नए आयाम स्थापित कर रहा है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनको दीर्घायु दे और वे सदैव स्वस्थ रहें। जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दूरदर्शी सोच और मजबूत नेतृत्व से आज हर वर्ग के दिलों में खास स्थान बनाया है। पानीपत जिला भी मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इस अवसर पर दिनेश खुराना, अजय जैन, अरूण मलिक, पवन खुराना, मानव गिरधर, कृष्ण अरोडा, अनिल जैन, गुलशन कटारिया व राजिंद्र आदि मौजूद रहे।