कमला देवी की 13वीं पुण्यतिथि पर हवन-यज्ञा आयोजित
कैथल (हप्र)
पूर्व विधानसभा स्पीकर स्व. चौ. ईश्वर सिंह की धर्मपत्नी कमला देवी की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी समाधि स्थल बाबू अनंतराम जनता महाविद्यालय कौल में हवन का आयोजन किया गया। कमला देवी के पुत्र पूर्व विधायक तेजवीर सिंह सहित आसपास के गणमान्य व्यक्तियों ने हवन में आहुति डाल उन्हेें श्रद्धांजली अर्पित की। इसके बाद उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए तेजवीर सिंह ने कहा कि माता कमला देवी सात्विक विचारों एवं उदार मन की थीं। उन्होंने समाज एवं परिवार के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया। उन्होंने पूर्व स्पीकर स्व: ईश्वर सिंह के समाज सेवा एवं राजनीतिक जीवन में अपना अविस्मरणीय योगदान देकर परिवार व लोगों की सेवा की। इस अवसर पर नरेश आढ़ती, कर्ण सिंह, अनिल नंबरदार, मलखान सिंह, पृथ्वी सिंह, ईश्वर सिंह बट्टी, सुल्तान सिंह, समस्त शिक्षक गैर-शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।