HAU हकृवि में पीएचडी प्रवेश परीक्षा कल
हिसार, 20 दिसंबर (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हकृवि) में विभिन्न संकायों में पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह परीक्षा विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में होगी। विश्वविद्यालय की ओर से उपरोक्त परीक्षा में बैठने के लिए जरूरी प्रवेश-पत्र भी जारी किए जा चुके हैं। प्रवेश परीक्षा का समय प्रात: 10 से 12:30 बजे तक होगा परंतु उम्मीदवारों को परीक्षा आरंभ होने के एक घंटा पूर्व (9 बजे तक) अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने बताया कि विवि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जिन संकायों में पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिला करने जा रहा है उनमें विवि के कृषि विवि में एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स, एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन एजुकेशन, एग्रीकल्चर मेटीयोरोलॉजी, एग्रोनॉमी, फ्रूट सांइस, फलोरिकल्चरल एंड लेंडस्केपिंग, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, नेमोटोलॉजी, प्लांट प्रोटेक्शन इंटोमोलॉजी समेत कई विषय शामिल हैं।