मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

Hathras stampede: एसआईटी की रिपोर्ट में आयोजकों समेत अधिकारियों को दोषी ठहराया गया

12:48 PM Jul 09, 2024 IST
हाथरस भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजन विलाप करते हुए। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

लखनऊ (उप्र), नौ जुलाई (भाषा)

Hathras stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ की घटना की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अपनी रिपोर्ट में आयोजकों, अधिकारियों को दोषी ठहराया गया है जिसके आधार पर राज्य सरकार ने मंगलवार को संबंधित उप जिलाधिकारी (एसडीएम) और पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) समेत छह लोगों को निलंबित कर दिया है।

Advertisement

एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। बयान में एसआईटी की जांच के तथ्यों को सार्वजनिक किया गया है, जिसके अनुसार जांच समिति ने भगदड़ में साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया है और कार्यक्रम आयोजक तथा तहसील स्तरीय पुलिस तथा प्रशासन को भी दोषी पाया है।

एसआईटी की संस्तुति पर एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, निरीक्षक, चौकी प्रभारी को अपने दायित्व के निर्वहन में लापरवाही के जिम्मेदार ठहराते हुए निलंबित कर दिया गया है। हाथरस जिले के फुलरई गांव में दो जुलाई को नारायण साकार विश्व हरि के नाम से लोकप्रिय ‘भोले बाबा' के सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी तथा 31 अन्य घायल हो गये थे।

Advertisement
Tags :
Hathras incidentHathras SITHathras SIT investigation reportHathras StampedeHindi NewsUP newsयूपी समाचारहाथरस एसआईटीहाथरस एसआईटी जांच रिपोर्टहाथरस घटनाहाथरस भगदड़हिंदी समाचार
Advertisement