For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

Hathras Case Update: जांच के लिए विशेषज्ञ समिति की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

12:06 PM Jul 03, 2024 IST
hathras case update  जांच के लिए विशेषज्ञ समिति की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
सुप्रीम कोर्ट।
Advertisement

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा)

Hathras Case Update: हाथरस में मची भगदड़ की घटना की जांच के लिए शीर्ष अदालत के किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति गठित करने का अनुरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को एक याचिका दायर की गई।

Advertisement

हाथरस में मंगलवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ की इस घटना में 121 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

अधिवक्ता विशाल तिवारी द्वारा दायर याचिका में इस घटना पर स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने और लापरवाही बरतने के लिए अधिकारियों और अन्य लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने का उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया गया है।

Advertisement

याचिका में सभी राज्य सरकारों को भी यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि वे भगदड़ की घटनाओं से निपटने के लिए ब्लॉक/तहसील से लेकर जिला स्तर तक उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति की जानकारी दें।

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मची भगदड़ की घटना में 121 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में अधिकतर महिलाएं हैं। अधिकतर अनुयायियों की मौत दम घुटने के कारण हुई।

हाल के वर्षों में हुई यह इस प्रकार की सबसे बड़ी त्रासदी है। हाथरस जिले के फुलरई गांव में प्रवचनकर्ता बाबा नारायण हरि उर्फ साकार विश्व हरि ‘भोले बाबा' के कार्यक्रम में ढाई लाख से अनुयायी एकत्र हुए थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×