मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Hathin News: ट्रैक्टर लोन भरने के बाद फर्जी रसीद देने पर बैंक मैनेजर और रिकवरी एजेंट के खिलाफ केस दर्ज

09:50 AM Jun 18, 2025 IST

हथीन, 18 जून (निस)

Advertisement

Hathin News: लोन किस्त भरने के बाद फर्जी रसीद देने का मामला सामने आया है। हथीन थाना पुलिस ने 17 जून की देर रात ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स के मैनेजर व रिकवरी एजेंट के खिलाफ धोखाधडी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने अभी तक आरोपियों को अरेस्ट नहीं किया है।

गांव मनकाकी निवासी जुबैर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह खेती-बाडी करता है। ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स की पलवल शाखा से उसने ट्रैक्टर का लोन लिया था। ट्रैक्टर लोन की किस्त भरने के लिए बैंक मैनेजर ने कहा कि रिकवरी कर्ता के पास जमा करवाए। रिकवरी कर्ता को साल 2023 की 10 से 17 जुलाई तक एक लाख 90 हजार रुपये अदा किए। लोन राशि अदा करने के बाद बैक के रिकवरी एजेंट ने रसीद भी दी और कहा कि बैंक लोन क्लियर हो गया है, लेकिन वह बैंक से क्लीयरेंस लेना भूल गया।

Advertisement

कुछ समय बाद बैंक से फोन आया कि बैंक की किस्त बकाया है उन्हें भरें। इस सूचना पर वह बैंक पहुंचा और कहा कि लोन की पूरी राशि ब्याज सहित अदा कर दी है और रसीद भी दिखाई। रसीद देखेने के बाद बताया कि यह फर्जी और बैंक मे पैसा जमा नहीं करवाया गया है। फर्जी रसीद होने की बात कहने पर रिकवरी एजेंट एमडी अहमद खान जिला महेंद्रगढ गांव खेडली तरवाना से मिला।

उसने कहा कि बैंक मैनेजर से जाकर मिलें और दोबारा आने की जरूरत नहीं है। बैंक कर्मचारियो ने इस बारे में कोई मदद नहीं की तो मुख्य सचिव के मामले से अवगत करवाया। पुलिस ने तत्कालीन बैंक मैनेजर और रिकवरी एजेंट एमडी अहमद खान के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Hathin News