For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hathin News: हथीन में हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 10 देशी पिस्तौल, 5 कट्टा और 10 कारतूस बरामद

09:05 AM May 21, 2025 IST
hathin news  हथीन में हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़  10 देशी पिस्तौल  5 कट्टा और 10 कारतूस बरामद
Advertisement

हथीन, 21 मई (निस)

Advertisement

Hathin News: हथीन अवैध हथियार सप्लाई का गढ़ बनता जा रहा है। अवैध हथियार सप्लाई करने वाली गैंग से पुलिस ने 10 देसी पिस्तौल, 5 कट्टा और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इनके अलावा एक और कट्टा बरामद किया गया है। हथीन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

क्राइम ब्रांच में कार्यरत हेड कांस्टेबल अजीत सिंह ने हथीन थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह पुलिस कर्मचारी एचसी कर्मबीर, मनोज कुमार, ईएचसी राकेश और सरकारी गाडी के चालक यशबीर के साथ गांव मंडकौला में गस्त कर रहा था। सूचना मिली की नूंह जिला के थाना बिछौर के गांव मंडयाकी निवासी इकलास उर्फ ईका अवैध हथियारों की सप्लाई गैंग चलाता है। वह टंपरेरी नंबर की ब्रेजा कार में दिल्ली-मुंबई हाईवे से केएमपी होते हुए मंडकौला कट से पलवल की तरफ जाएगा।

Advertisement

सूचना के आधार पर मंडकौला कट पर नाकाबंदी कर वाहनो की जांच शुरू की। इसी दौरान टेंपरेरी नंबर ब्रेजा कार को रोका गया। ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम इकलास उर्फ ईका बतलाया। कार की तलाशी के दौरान डिग्गी में स्टैपनी के पास एक कट्टा मिला जिस पर ग्रीन पेस लिखा हुआ मिला। चैक करने पर कट्टा के अन्दर एक काले रंग की प्लास्टिक पालीथीन न मिली। पालीथीन पर एमआर शूज लिखा हुआ मिला।

पालीथीन को बाहर निकालकर चैक किया तो उसके अंदर 10 देशी पिस्तोल, 5 देशी कट्टे व 10 जिन्दा कारतूस 315 बोर पाए गए। दो खाली मैगजीन भी बरामद की गई। हथियारों को खोल-खोल कर चैक किया तो सभी खाली पाए गए। इस बारे में 20 मई की रात करीब सवा 11 बजे पुलिस ने केस दर्ज किया।

पुलिस का कहना है कि आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान अवैध हथियार खरीदने और बेचने के सिंडीकेट से जुडें सभी आरोपियों को अरेस्ट किया जाएगा। वहीं गांव मंडकौला निवासी महीपाल से एक कट्टा बरामद किया गया है। आऱोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement
Tags :
Advertisement