मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Hathin News: फर्जी एमएलआर के आधार पर 53 दिन की जेल, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

09:17 AM Apr 07, 2025 IST

हथीन, 7 अप्रैल (निस)

Advertisement

Hathin News:: फर्जी मेडिकल लीगल रिपोर्ट (एमएलआर) के आधार पर एक व्यक्ति को 53 दिन तक जेल में बिताना पड़ा। अब पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए सफदरजंग अस्पताल के स्टाफ और फर्जी एमएलआर बनवाने वालों के खिलाफ हथीन थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।

यह मामला 12 सितंबर 2023 को गांव पचानका में हुए झगड़े से जुड़ा है, जिसमें मौज खां समेत चार लोग घायल हुए थे। मौज खां को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां स्टाफ ने डॉक्टर सुधांशु कठपालिया के नाम पर फर्जी एमएलआर तैयार की। रिपोर्ट में गंभीर चोटों का हवाला देते हुए जानलेवा हमला दर्शाया गया।

Advertisement

इस एमएलआर के आधार पर पुलिस ने 16 सितंबर को मुखत्यार अहमद उर्फ पप्पू समेत छह लोगों के खिलाफ जान से मारने के प्रयास का केस दर्ज किया और मुखत्यार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वह 53 दिन जेल में रहा।

अब इस फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद पुलिस ने मौज खां, उसके साथियों और अस्पताल स्टाफ पर फर्जी एमएलआर बनाने व पुलिस को गुमराह करने का केस दर्ज किया है। हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
fake mlrharyana newsHathin NewsHindi Newsफर्जी एमएलआरहरियाणा समाचारहरियाणा हथीन समाचारहिंदी समाचार