For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hathin Crime News : फरूखनगर क्राइम ब्रांच के साथ गांव उटावड़ में मारपीट, हिरासत से छुड़ाया आरोपी

06:13 PM Jul 09, 2025 IST
hathin crime news   फरूखनगर क्राइम ब्रांच के साथ गांव उटावड़ में मारपीट  हिरासत से छुड़ाया आरोपी
Advertisement

हथीन, 9 जुलाई (निस)

Advertisement

Hathin Crime News : चोरी के आरोपी को पकडने आई फरूखनगर क्राइम ब्रांच के साथ गांव उटावड़ में मारपीट की गई। पुलिस हिरासत से आरोपी को छुड़ा लिया और सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। पुलिस की गाडी पर पथराव कर दिया और कर्मचारियों की वर्दी फाड़ दी। पुलिस कर्मियों ने बडी मुश्किल से भाग कर जान बचाई और उटावड़ थाना पुलिस को शिकायत दी।

पुलिस ने 15-20 आरोपियों के खिलाफ अपराधिक केस दर्ज किया है अभी तक किसी भी आरोपी को अरेस्ट नहीं किया गया है। याद रहे कि पिछले ढाई महीने पर जिला के अंदर पांच बार पुलिस टीमों के साथ मारपीट हो चुकी है। आरोपी अपराधी का पीछा करते हुए हार्ट अटैक से एक इंस्पेक्टर की मौत भी हो चुकी है। फर्रुखनगर सीआईए प्रभारी एसआई मनोज कुमार ने उटावड़ थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि चोरी के एक मामले में गांव उटावड़ निवासी सादिक उर्फ मीठा की तलाश थी।

Advertisement

पुलिस को सूचना मिली की आरोपी बदमाश अपने घर पर आया हुआ है। सूचना के आधार पर दो गाडियों में करीब 14-15 पुलिस कर्मचारियों ने दबिश देकर शादिक उर्फ मीठा को हिरासत में ले लिया। पुलिस उसे लेकर जाने लगी तो सादिक ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर शादिक के परिजनों ने पुलिस पर लाठी-डंडा और ईंट-पत्थरों हमला कर दिया। पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर आरोपी को हिरासत से छुड़ा लिया।

मारपीट में चार पुलिस कर्मी चोटिल हो गए और दो को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। क्राइम ब्रांच प्रभारी मनोज कुमार की शिकायत पर पुलिस ने शादिक के भाई, मां, बहन और पत्नी सहित करीब 15-20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उटाव़ड थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा। अरेस्ट करने के लिए दबिश दी गई लेकिन सभी आरोपी फरार पाए गए।

Advertisement
Tags :
Advertisement