For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

देश में फैलायी जा रही नफरत और हिंसा, कॉरपोरेट घरानों को तवज्जो : राहुल

06:50 AM Jan 29, 2024 IST
देश में फैलायी जा रही नफरत और हिंसा  कॉरपोरेट घरानों को तवज्जो   राहुल
Advertisement

सिलीगुड़ी, 28 जनवरी (एजेंसी)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर देशभर में नफरत और हिंसा फैलाने तथा गरीबों और युवाओं के हितों को नजरअंदाज करके बड़े कॉरपोरेट घरानों के लिए काम करने का आरोप लगाया। राहुल सिलीगुड़ी में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार ने सशस्त्र बलों के लिए एक अल्पकालिक भर्ती योजना ‘अग्निवीर’ को शुरू करके उन युवाओं का मखौल उड़ाया है, जो सशस्त्र बलों में शामिल होना चाहते थे।’ उन्होंने कहा, ‘देशभर में नफरत और हिंसा फैलायी जा रही है। इससे कोई फायदा नहीं होगा। नफरत फैलाने के बजाय, हमें प्यार का प्रसार करने और अपने युवाओं को न्याय दिलाने की दिशा में काम करना होगा। केंद्र सरकार केवल बड़े कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है, गरीबों और युवाओं के लिए नहीं।’

Advertisement

यात्रा आज बिहार में

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ दो दिन के विश्राम के बाद जलपाईगुड़ी जिले से फिर शुरू हुई। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के एक नेता ने बताया कि यात्रा रातभर सिलीगुड़ी के पास रुकेगी। सोमवार को यात्रा बिहार में प्रवेश करने से पहले उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement