Hassan Language Dispute : कमल हासन ने माफी से किया साफ इंकार, कहा- कर्नाटक के लिए प्यार पर शर्म कैसी?, ये मेरी आत्मा से जुड़ा है...
चेन्नई, 30 मई (भाषा)
Hassan language dispute : अभिनेता-नेता कमल हासन ने अपने बयान को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा कि वह कानून और न्याय में विश्वास करते हैं। कर्नाटक के लिए उनका प्यार सच्चा है।
हासन ने यह बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था कि कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है। हासन ने दावा किया कि कन्नड़ समर्थक समूहों द्वारा उनकी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगने पर उनकी फिल्म का बहिष्कार करने की धमकी देना कोई नई बात नहीं है और उन्हें पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं। हासन ने यहां द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के राज्य मुख्यालय ‘अन्ना अरिवालयम' के बाहर कहा कि यह लोकतांत्रिक देश है। मैं कानून और न्याय में विश्वास करता हूं। मेरा मानना है कि प्रेम की हमेशा जीत होती है।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और केरल के लिए मेरा प्यार सच्चा है। कोई भी इस पर संदेह नहीं करेगा, सिवाय उन लोगों के जिनका कोई एजेंडा है। मुझे पहले भी धमकी दी गई है। अगर मैं गलत हूं, तो मैं माफी मांगूंगा। अगर मैं गलत नहीं हूं, तो मैं नहीं मांगूंगा। सीएम एम के स्टालिन से मुलाकात के बाद मक्कल नीधि मैयम पार्टी के प्रमुख हासन (70) ने कहा कि राज्यसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में यह मुलाकात हुई। राज्यसभा की एक सीट के लिए द्रमुक ने हासन को समर्थन दिया है।
चेन्नई में अपनी फिल्म ‘ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम के दौरान अभिनेता ने यह टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया कि कन्नड़ भाषा तमिल से ही पैदा हुई है। कन्नड़ फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने चेतावनी दी है कि अगर हासन ने माफी नहीं मांगी तो उनकी आगामी फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। उनकी टिप्पणी का कर्नाटक में भी तीखा विरोध हुआ।