Hassan Language Dispute : कमल हासन को लेकर कोर्ट का रुख सख्त, कहा- माफी नहीं मांगी तो होगी कार्रवाई
बेंगलुरु, 13 जून (भाषा)
Hassan Language Dispute : कर्नाटक हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि अभिनेता कमल हासन ने कन्नड़ भाषा पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए अभी तक माफी नहीं मांगी है। उनकी नवीनतम फिल्म ‘ठग लाइफ' के निर्माता को कन्नड़ साहित्य परिषद द्वारा दायर आवेदन पर जवाब देने का निर्देश दिया।
आवेदन में राज्य में फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध के खिलाफ निर्माता की याचिका में हस्तक्षेप की मांग की गई थी। परिषद कोर्ट के समक्ष हासन द्वारा दिए गए बयानों से उत्पन्न संवैधानिक, सांस्कृतिक और भाषाई चिंताओं को रखना चाहती थी, विशेष रूप से कन्नड़ भाषा व संस्कृति की पहचान, गरिमा और ऐतिहासिक विरासत की रक्षा के परिप्रेक्ष्य में।
यह मामला फिल्म के ऑडियो रिलीज के दौरान हासन द्वारा दिए गए एक बयान से उपजा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल भाषा से हुआ है। इस टिप्पणी से बड़ा विवाद पैदा हो गया। कर्नाटक के नेताओं और राज्य के फिल्म चैंबर ने मांग की कि अभिनेता अपना बयान वापस लें और माफी मांगें। हालांकि, उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया।
5 जून को फिल्म को कर्नाटक में रिलीज न करने का फैसला किया, जबकि यह विश्वभर में रिलीज होनी थी। शुक्रवार को प्रोडक्शन हाउस राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के वकील ने कहा कि अभिनेता को कन्नड़ साहित्य परिषद के अभियोग आवेदन पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए एक सप्ताह का समय चाहिए।