मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भिवानी की नवनयिुक्त डीईओ निर्मला दहिया का हसला ने किया स्वागत

02:24 AM Jun 18, 2025 IST
Hasla welcomed the newly appointed DEO of Bhiwani, Nirmala Dahiya

भिवानी, 17 जून (हप्र)

Advertisement

भिवानी की नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया का मंगलवार को हसला जिला भिवानी और स्टेट अवार्ड वेलफेयर एसोसिएशन भिवानी की तरफ से स्वागत किया गया।

इस मौके पर हसला भिवानी के जिला प्रधान महेंद्र मान व स्टेट अवॉर्ड एसोसिएशन भिवानी के प्रधान श्याम सुंदर सांगवान ने जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया का कार्यभार संभालने पर अभिनंदन किया और उन्होंने डीईओ को सकारात्मक सहयोग का आश्वासन भी दिया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जिला भिवानी को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में हमारे संगठन की ओर से पूर्ण सहयोग मिलेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी प्राध्यापक साथियों की एसीपी, सीसीएल, मैटरनिटी अवकाश आदि समस्याओं का निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

हसला प्रधान ने नवनियुक्त डीईओ भिवानी को पूर्ण विश्वास दिलाया कि जिला में जितनी भी समस्याएं लंबित हैं, उन सब को हल करने में हमारा संगठन कंधे से कंधा मिलाकर काम करने को तैयार है। इस मौके पर नवनियुक्त डीईओ ने हसला संगठन के सदस्यों को आश्वासन दिया कि प्राध्यापकों की सभी समस्याओं का निपटारा समय पर किया जाएगा।

भिवानी की नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी का स्वागत करते विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी। -हप्र

Advertisement
Tags :
डीईओ निर्मला दहियाभिवानीहसला