हसला के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी से की भेंट
कुरुक्षेत्र, 9 जनवरी (हप्र)
जिला हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) के नवनियुक्त जिला प्रधान डॉ. तरसेम कौशिक के नेतृत्व में हसला कुरुक्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा से औपचारिक भेंट की तथा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से रूबरू करवाया। प्रतिनिधिमंडल में हसला के चोयरमैन सतबीर कौशिक, पूर्व जिला प्रधान डॉ. दिनेश यादव, डॉ. शीशपाल जांगड़ा, अध्यापक संघ के जिला प्रधान वीरेंद्र सिंह, अध्यापक संघ के राज्य प्रेस सचिव रामेश्वर दास, शाहाबाद खंड प्रधान संदीप तंवर, बाबैन खंड प्रधान रवींद्र सैनी, डॉ. रामशरण सैनी, उल्लास कोऑर्डिनेटर संजय कौशिक, राजेश कुमार, अनिल चैधरी, रविदत्त, अनिल शर्मा, बलबीर कौशिक, जितेंद्र कुमार इत्यादि पदाधिकारी तथा प्राध्यापक शामिल हुए। सतबीर कौशिक तथा डॉ. दिनेश यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी से हसला की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा उनसे सहयोग की अपील की। सतबीर कौशिक ने जिला शिक्षा अधिकारी को बताया कि जिला कुरुक्षेत्र में इस बार हसला की पूरी टीम का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया है ताकि आपसी भाईचारा बना रह सके। जिला शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा ने हसला के नवनियुक्त जिला प्रधान डॉ तरसेम कौशिक तथा उनकी पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हसला कुरुक्षेत्र शिक्षकों के साथ साथ विद्यार्थियों के हित में भी काम करे तथा शिक्षा के क्षेत्र में जिला कुरुक्षेत्र को राज्य में सिरमौर बनाएं। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उनके स्तर पर कभी भी प्राध्यापकों के कार्यों को लंबित नहीं रखा जाएगा तथा उनके किसी भी प्रकार के कार्यों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्राथमिकता देते हुए तुरंत समाधान किया जाएगा।