For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

योग्यता के बूते पारदर्शी तरीके से रोजगार पा रहे हरियाणवी

08:22 AM Jan 14, 2024 IST
योग्यता के बूते पारदर्शी तरीके से रोजगार पा रहे हरियाणवी
Advertisement

चंडीगढ़, 13 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा की मनोहर सरकार ने प्रदेश में योग्यता के आधार पर पारदर्शिता के साथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी ग्रुप-डी के 13657 पदों की भर्ती का लिखित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम के नतीजे आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर उपलब्ध है जिसे उम्मीदवार अपने पंजीकरण क्रमांक और जन्म तिथि की मदद से देख सकते हैं। यह परीक्षा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की ओर से भारत सरकार की संस्था राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित की गई थी। इन पदों पर भर्ती के लिए गत 21 व 22 अक्तूबर 2023 को ‘ओएमआर’ आधारित लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।
एचएसएससी अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाने वाले 13,84,012 उम्मीदवारों में से 8,55,221 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। योग्यता के आधार पर राज्य सरकार के कॉमन कैडर में 13104 पद तथा राज्य के विभिन्न बोर्ड एवं निगमों हेतु 553 पदों सहित कुल 13,657 पदों पर पात्र उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। जिसमे सामान्य श्रेणी के 5875 पद, अनुसूचित जाति के 2730 पद, बीसी-ए के लिए 2183 पद, बीसी-बी के 1504 पद तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1365 पद हैं। सीईटी परिणाम में शामिल उम्मीदवारों की इच्छा जानने के लिए एचएसएससी द्वारा कुछ दिनों में विज्ञापन जारी किए जाने की उम्मीद है और पोर्टल अगले सप्ताह खुलने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के इतिहास में सरकारी नौकरी के लिए बार बार आवेदन करने से राहत देने हेतु युवाओं को वन टाईम पंजीकरण 'ओटीआर' की सुविधा दी गई, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 12 जनवरी 2021 को की थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement