For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोजगार की तलाश में जान गंवा रहा हरियाणा का युवा : रणदीप सुरजेवाला

08:11 AM Dec 20, 2023 IST
रोजगार की तलाश में जान गंवा रहा हरियाणा का युवा   रणदीप सुरजेवाला
Advertisement

नरवाना, 19 दिसंबर (निस)
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने युवाओं को रोजगार न देने पर प्रदेश सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना की है। प्रेस को जारी बयान में सुरजेवाला ने कहा कि रोजगार की तलाश में प्रदेश के लाखों युवा अपनी मातृभूमि छोड़ विदेश में मजदूरी करने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि अपना सब कुछ बेचकर रोजगार की तलाश में विदेश गए नरवाना विधानसभा क्षेत्र के गांव धनौरी के सचिन शर्मा की कनाडा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अपनी जमीन बेचकर 45 लाख रुपए खर्च करके रोजगार की तलाश में इटली जाने वाले नरवाना के गांव लौन के युवा विकास सिंह की लीबिया में एजेंटों ने कथित हत्या कर दी। अपनी पढ़ाई पर लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद पिछले 9 वर्षों से हरियाणा में युवाओं के लिए न रोजगार है और न ही नौकरी।
सुरजेवाला ने हरियाणा की भाजपा/जजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पिछले 9 सालों से हरियाणा की बेरोजगारी दर देश में सर्वोच्च है। तीन दर्जन से ज्यादा पेपर लीक और एचसीएससी, एसएसएससी के नौकरी घोटाले ने प्रदेश के युवाओं के भविष्य को चौपट कर दिया। नतीजन कर्ज तले दबे प्रदेश के लाखों परिवारों के युवा अपनी जमीन जायदाद बेचकर विदेश में मजदूरी करने पर मजबूर है। लाखों रुपए खर्च करने के बाद विदेश में 20-20 घंटे मजदूरी और दर्दनाक मौतें ही अब हरियाणा के युवाओं का भविष्य है। बर्बाद अनगिनत परिवारों को अपने बेटों का दाह संस्कार भी नसीब नहीं होता। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने के बावजूद मुख्यमंत्री मनोहरलाल विधानसभा पटल पर पवित्र ग्रंथ श्रीमद् भगवद‍्गीता की झूठी कसमें खा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement