महिला दिवस पर दिए जाएंगे हरियाणा के प्रतिष्ठित पुरस्कार
हिसार, 20 दिसंबर (हप्र)
महिला एवं बाल विकास विभाग ने संघर्षशील, साहसी एवं कर्मठ महिलाओं को प्रोत्साहन देने तथा समाज में उनकी प्रतिष्ठा को और सुदृढ़ किए जाने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए 27 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन लघु सचिवालय स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं। अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बताया कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इनमें पहला पुरस्कार पूर्व विदेश मंत्री स्व. सुषमा स्वराज के नाम पर है। इसमें 5 लाख रुपए एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इंदिरा गांधी शक्ति पुरस्कार के लिए 1.50 लाख रुपए, कल्पना चावला शौर्य व शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए, लाईफ टाइम अचीवर्स अवार्ड के विनर को 51 हजार की राशि व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।