‘खेल के क्षेत्र में हरियाणा का प्रदर्शन बेमिसाल’
करनाल, 24 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल बुधवार को सुमित नरवाल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से करनाल क्लब में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे और अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं स्थानीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि प्रदेश सरकार ने हमेशा खिलाड़ियों का साथ दिया है और खेलों को बढ़ावा देने का काम किया है। सरकार ने खिलाडिय़ों के हित में अनेक योजनाएं चलाई हैं, जिनका पूरा लाभ खिलाड़ियों को मिल रहा है। खिलाड़ियों ने भाजपा का साथ देने का वादा किया। मनोहर लाल ने कहा कि खेल के क्षेत्र में हरियाणा का प्रदर्शन बेमिसाल रहा है। हर खेल में यहां के खिलाड़ियों ने कमाल किया है। सरकार ने खिलाड़ियों को तराशने के लिए स्कूल स्तर से ही उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। इसी का परिणाम है कि प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर विधायक हरविंद्र कल्याण, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, कार्यक्रम के आयोजक सुमित नरवाल, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी योगेश्वर दत्त, जितेंद्र, कैमला से ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले बलराज, पूर्व ओलंपियन सुमित सांगवान, अर्जुन अवार्डी जसबीर, दीपक हुड्डा, बबीता फौगाट, एश्यार्ड चैंपियन प्रवीन, इंटरनेशनल पैराएथलीट रीना, जूडो के वल्र्ड कप प्लेयर अतर, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी जसबीर, लखविंद्र, मनोज सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।