हरियाणा की जूनियर पुरुष फुटबॉल टीम असम रवाना
09:53 AM Jul 25, 2024 IST
गुरुग्राम में हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने जा रही हरियाणा की टीम के साथ।-हप्र
Advertisement
गुरुग्राम (हप्र) :
Advertisement
असम के नागोन में हो रही अंडर-17 जूनियर ब्वॉयज नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप फॉर डा. बी.सी. रॉय ट्रॉफी 2024-25 के लिए हरियाणा की टीम असम के लिए रवाना हो गई। हरियाणा फुटबॉल संघ के प्रधान सूरज पाल अम्मू ने टीम के रवाना होन से पूर्व सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं। इससे पूर्व सभी फुटबॉल खिलाड़ियों एवं टीम अधिकारियों को किट वितरित करने के लिए समारोह का आयोजन हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के कार्यालय एस्सेल टावर एमजी रोड पर किया गया। पुरुष अंडर-17 फुटबाल राष्ट्रीय प्रतियोगिता 28 जुलाई से 11 अगस्त तक असम के नागोन में आयोजित होगी।
Advertisement
Advertisement