हरियाणा की औद्योगिक प्रगति से भारत बनेगा तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था : राव नरबीर
गुरुग्राम, 23 नवंबर (हप्र)
प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा के उद्योग भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। प्रदेश सरकार उद्योगों के विकास के लिए सकारात्मक सोच और अनुकूल नीतियां अपनाने को प्रतिबद्ध है।
शनिवार को गुड़गांव चैम्बर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान राव नरबीर ने उद्योगों की समस्याओं और सुझावों पर चर्चा की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उद्योग नीति को लेकर विशेष बैठक आयोजित की जाएगी। चैम्बर के फाउंडर प्रेसिडेंट पी.के. जैन ने सरकार के प्रयासों की सराहना की।
कोरिया के साथ बढ़ेंगे व्यापारिक संबंध
राव नरबीर ने गुरुग्राम में आयोजित ‘हरियाणा-कोरिया बिजनेस कनेक्ट’ कार्यक्रम में कोरियाई उद्यमियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में निवेश और व्यापार के लिए कई अवसर हैं, जैसे गुरुग्राम की ग्लोबल सिटी और मानेसर की औद्योगिक टाउनशिप। कोरियाई प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख जंग वोन जू ने हरियाणा की प्रगति और माहौल की प्रशंसा की। कार्यक्रम में विदेश सहयोग विभाग के महानिदेशक अंशज सिंह ने कहा कि हरियाणा में संसाधन, कुशल मानव शक्ति और अनुकूल वातावरण उपलब्ध हैं। कोरियाई हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन के प्रोजेक्ट हरियाणा में संभावनाओं को और बढ़ाएंगे। इस मौके पर कोरियाई सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों को मोहित किया। मंत्री राव नरबीर को कोरियाई प्रतिनिधिमंडल ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
उद्योग नीति : समस्याओं का विशेष बैठक कर किया जाएगा निपटान।
कोरिया कनेक्शन : व्यापारिक संबंधों में गंभीरता।
हरियाणा की ताकत : कुशल मानव संसाधन और अनुकूल वातावरण।