मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Indo pak tension : हरियाणा का हिसार एयरपोर्ट भी बंद, अब सेना के नियंत्रण में रहेगा

01:09 PM May 08, 2025 IST

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 8 मई

Advertisement

केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद हिसार एयरपोर्ट को भी आगामी आदेशों तक बंद कर दिया है। एयरपोर्ट पर एंट्री पूरी तरह से बंद हो गई है। अब यह एयरपोर्ट भी भारतीय सेनाओं के कंट्रोल में है। पिछले माह 14 अप्रैल को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार एयरपोर्ट का उदघाटन किया था। यह हवाई अड्डा केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत विकसित किया है।
भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच देशभर के दूसरे एयरपोर्ट की तरह अब हिसार हवाई अड्डे को भी घरेलू उड़ान के लिए बंद कर दिया है। हिसार में ही मिल्ट्री का बड़ा स्टेशन है। इतना ही नहीं, तीन माह पूर्व 5 से 7 फरवरी तक लगातार तीन दिन हिसार के एयरपोर्ट पर वायुसेना ने रिहर्सल की थी। सिरसा स्थित एयरफोर्स स्टेशन के पायलटों ने यहां 2 सुखोई विमानों के जरिये रिहर्सल की थी।
यह रिहर्सल इसीलिए की गई थी ताकि हिसार एयरपोर्ट के रनवे की क्षमता को जांचा-परखा जा सके। अब आगामी आदेशों तक हिसार का हवाई अड्डा आर्मी के कंट्रोल में रहेगा। केंद्र की उड़ान योजना के तहत ही अम्बाला कैंट में भी हवाई घरेलू अड्डा विकसित किया जा रहा है। यह पहले से ही आर्मी के कंट्रोल में है। हालांकि यहां अभी तक घरेलू उड़ान सर्विस शुरू नहीं हुई हैं। अंबाला कैंट आर्मी का बड़ा बेस है।

Advertisement
Advertisement