हरियाणा के छोरे ने विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड
सोनीपत, 25 अक्तूबर (हप्र)
टोक्यो पैरा ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट सुमित आंतिल ने एशियन पैरा गेम्स में नये विश्व रिकॉर्ड के साथ जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी बादशाहत कायम रखी। खास बात यह है कि आज सुमित ने अपने ही पुराने विश्व रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। यह पहला अवसर नहीं है, इससे पहले भी वह कई बार अपने विश्व रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं। यूं भी कह सकते हैं कि पहले खुद विश्व रिकॉर्ड बनाते हैं और फिर खुद ही तोड़ देते हैं।
चीन के हांगझोऊ शहर में एशियन पैरा गेम्स के तीसरे दिन सोनीपत के 25 साल के युवा एथलीट सुमित ने जेवलिन थ्रो की एफ 64 श्रेणी में अपने तीसरे प्रयास में 73.29 मीटर थ्रो कर नये विश्व रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता। खास बात है कि सुमित ने इसी साल पेरिस में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स में 70.83 मीटर थ्रो करके बनाये अपने ही विश्व रिकॉर्ड को तोड़ कर यह मेडल जीता। सुमित आंतिल ने टोक्यो पैरा ओलंपिक-2020 में 68.55 मीटर के विश्व रिकार्ड के साथ तिरंगा फहराया था।
अगला लक्ष्य 75 मीटर पार : सुमित आंतिल ने कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य 75 मीटर पार का होगा। मई 2023 में 70.17 मीटर थ्रो करके नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। कुछ दिनों बाद ही पेरिस में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 70.83 मीटर का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। सोनीपत स्थित साई सेंटर में अभ्यास के दौरान अपने प्रदर्शन में सुधार को देखते हुए सुमित ने यह टिप्पणी की थी कि एक दिन ऐसा रिकॉर्ड बनाऊंगा जो शायद ही भविष्य में कोई तोड़ पाये।