मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चंडीगढ़ में बिजली सप्लाई संभालेंगे हरियाणा के कर्मी

04:22 AM Dec 07, 2024 IST
चंडीगढ़ में शुक्रवार को पावर विभाग के निजीकरण के फैसले के विरोध में प्रदर्शन करते बिजली कर्मचारी। -दैनिक ट्रिब्यून
चंडीगढ़, 6 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Advertisement

चंडीगढ़ पावर विभाग का निजीकरण करने के फैसला का बिजली कर्मियों ने विरोध जताया। बिजली महकमे में कार्यरत कर्मी निजीकरण करने के विरोध में हड़ताल पर चले गए। लिहाजा, चंडीगढ़ पावर विभाग ने शहर में बिजली सप्लाई को सुचारू बनाए रखने के लिए उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम से बिजली कर्मियों की मांग की है। यूएचबीवीएन की ओर से यूटी में बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए लाइनमैन मुहैया करवाए हैं। इनमें करनाल, अम्बाला व यमुनानगर सहित कई जिलों के कर्मियों को चंडीगढ़ में तैनात किया गया है। दरअसल, बिजली निजीकरण के खिलाफ देशभर के बिजली कर्मचारी और इंजीनियरिंग विंग ने शुक्रवार को विरोध करने का फैसला लिया था। चंडीगढ़ में कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बिजली सप्लाई को सुचारू रखने के लिए यमुनानगर सर्किल से जेई, लाइनमैन और सहायक लाइनमैन को नियुक्त किया गया है। नियुक्त किए गए कर्मियों में जेई अनुज कुमार, लाइनमैन सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार व रणजीत तथा सहायक लाइनमैन कुलवंत, अनिल कुमार, संदीप कुमार, नरेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार व अंकित की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ करनाल सर्किल से जेई संजीव कुमार, लाइनमैन लखपत सिंह, सुमित कुमार तथा सहायक लाइनमैन पवन, ललित कुमार, विकास शर्मा, मनजीत यादव, अनूप मान, यशपाल, जावेद, शिवकुमार और सुरेंद्र की ड्यूटी लगाई है।

 

Advertisement

Advertisement