मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा ने उत्तर क्षेत्र श्री साईं सत्य क्रिकेट टूर्नामेंट जीता

08:30 AM Jun 09, 2025 IST
पंचकूला में रविवार को ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम में विजेता टीम। हप्र

पंचकूला, 8 जून (हप्र)
हरियाणा और चंडीगढ़ की टीम ने रविवार को ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम पंचकूला में श्री सत्य साईं राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के उत्तर क्षेत्र के फाइनल में दिल्ली की टीम को 7 रनों से हरा दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 161 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया, जिसमें कप्तान नितेश का मुख्य योगदान रहा, जिन्होंने 32 गेंदों में दो चौकों और चार गगनचुम्बी छक्कों सहित 45 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा और चंडीगढ़ की टीम ने पारी की दूसरी गेंद पर ही अपना ओपनर खो दिया।
ऋषि इस बीच सैमुअल्स के साथ आए और दोनों ने सिंगल और डबल्स रन के साथ पारी को मजबूत करना शुरू किया और पारी के 12वें ओवर में 100 रन बनाए। बाद में दोनों ने 9 गेंद शेष रहते अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करने के लिए समान 62 रन बनाए।
श्री सत्य साईं सेवा ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा पंचकूला के सेक्टर तीन ताऊ देवीलाल स्टेडियम में नॉर्थ जोन क्रिकेट टूर्नामेंट में विभिन्न राज्यों की टीमों के द्वारा हिस्सा लिया गया और इस क्रिकेट टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन की विभिन्न टीमों के मैच करवाए गए जिसमें दिल्ली और हरियाणा के बीच फाइनल मैच हुआ।
फाइनल मैच में हरियाणा की टीम विजय रही। आरबी खरब, प्रदेश अध्यक्ष, श्री सत्य साईं सेवा संस्था ने पुरस्कार वितरण किया। हरियाणा टीम के ऋषि को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गौरव चौहान को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया।

Advertisement

Advertisement