अंडर-17 लड़कियों की प्रतियोगिता में हरियाणा ने जीता सिल्वर मेडल
07:10 AM Dec 19, 2024 IST
कैथल (हप्र)
Advertisement
अंडर-17 लड़कियों की 68वीं नेशनल स्कूल खेल प्रतियोगिता जम्मू में संपन्न हुई, जिसमें हरियाणा की टीम ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। आज जिला शिक्षा अधिकारी कैथल रामदिया गागट को सभी अधिकारियों ने फुटबॉल ट्रॉफी सौंपी। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी साथियों का हौसला बढ़ाया। एईओ रमेश चहल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर सुपरिंटेंडेंट सुरेश शर्मा, प्रवीण थरेजा, नरमैल सिंह एईईओ, चीफ डिमिशन घनश्याम शर्मा, टीम मैनेजर भूप सिंह, टीम कोच पूनम पीजीटी, विजेंद्र बेरवाल पीटीआई, रविंद्र भट्टी पीटीआई तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement