मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

राष्ट्रीय मुए थाई चैंपियनशिप में हरियाणा ने जीते 17 स्वर्ण सहित 54 पदक

11:02 AM Jun 03, 2024 IST
भिवानी में रविवार को विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते खेल प्रेमी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 2 जून (हप्र)
नेशनल मुए थाई चैंपियनशिप 25 से 30 मई तक असम के गुवाहाटी स्थित लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन में आयोजित की गई। चैंपियनशिप में हरियाणा टीम के खिलाड़ियों ने 17 स्वर्ण पदक सहित 54 पदक जीते। विजेता टीम का भिवानी पहुंचने पर मुए थाई स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा व उपाध्यक्ष मुकेश तवंर ने रोहतक रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन से स्थानीय बैंक कालोनी स्थित दुर्गा स्पोर्ट्स एकेडमी तक रोड शो निकाल कर नागरिक अभिनंदन किया। राहुल राणा ने कहा कि भिवानी मिनी क्यूबा के नाम से प्रसिद्ध है, हरियाणा के खिलाड़ी मुक्केबाजी व कुश्ती में पदक जीत कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मुए थाई स्पोर्ट्स एसोसिएशन हरियाणा प्रदेश के महासचिव सोमबीर वशिष्ठ ने कहा कि हरियाणा टीम में 17 लड़की व 59 लड़कों सहित 76 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय मुए थाई चैंपियनशिप में भाग लिया और अपने भार वर्ग में 17 स्वर्ण पदक, 10 रजत पदक व 27 कांस्य पदकों सहित 54 पदक जीते। वशिष्ठ ने बताया कि सीनियर वर्ग एलिट इवेंट के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन आगामी नवम्बर माह में होने वाले एशियन इंडोर एवं मार्शल आर्ट गेम व वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए किया। इस मौके पर नेशनल रेफरी दीपक भाकर, मुकेश तंवर, मितलेश देवी, आरती शर्मा, अजय, हरमोद धनखड़, जीवन गर्ग, प्रदीप शर्मा, नरेश तंवर, देवेन्द्र तंवर, सतेन्द्र राहर, जितेन्द्र राहर, अनिल अग्रवाल, कोच तस्वीर, खेताराम, सत्यवीर शर्मा, विनोद हलवाई, शुभम शर्मा, अनिता, सुनिता, सुमन व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement