मत्स्य पालन का हब बनेगा हरियाणा
रोहतक, 17 अगस्त (हप्र)
प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य पालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा को मत्स्य पालन का हब बनाया जाएगा। जेपी दलाल मंगलवार को लाहली स्थित केंद्र सरकार के उपक्रम सीआईएफ सेंटर के वैज्ञानिकों से बातचीत कर रहे थे। जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश के खारे पानी के क्षेत्र में प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जाएगी ताकि किसान मत्स्य के अपने उत्पाद का सीधा निर्यात कर सकें। उत्तर भारत में कोई प्रोसेसिंग यूनिट नहीं है। बीज भी उपलब्ध नहीं है। बीज हैदराबाद से लेकर आते हैं और वहीं के व्यापारी यहां से मछली खरीद कर ले जाते हैं और प्रोसेसिंग करके उसका निर्यात करते हैं। यहां पर प्रोसेसिंग यूनिट लगने से कोई भी किसानों का शोषण नहीं कर पाएगा। मत्स्य पालन मंत्री ने कहा कि लाहली में जल्द ही प्रयोगशाला का शुभारंभ होगा। प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी ताकि मत्स्य पालन के लिए पानी की जांच व गुणवत्ता परक बीज किसानों को उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस वर्ष एक हजार किसान मत्स्य पालन के लिए तैयार हुए हैं।
मत्स्य फार्म का किया निरीक्षण
मंत्री जेपी दलाल ने लाहली स्थित राजकुमार, अनिल व कृषि मत्स्य फार्म का निरीक्षण किया। ग्यारह एकड़ में मत्स्य पालन किया जा रहा है। इस अवसर पर एसडीएम राकेश कुमार सैनी, मत्स्य विभाग के रोहतक डिवीजन के उप निदेशक रमेश कुमार दांगी, जिला मत्स्य अधिकारी आशा हुड्डा तथा मत्स्य अधिकारी अनिल सिंह आदि मौजूद थे।