मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana Weather: जगाधरी के भूखड़ी में दादूपुर-नलवी नहर का किनारा टूटा, दर्जनों एकड़ फसल जलमग्न

02:30 PM Jun 25, 2025 IST
जगाधरी क्षेत्र के नजदीक गांव भूखड़ी के पास दादूपुर-नलवी नहर के टूटे किनारे। हप्र

जगाधरी, 25 जून (अरविंद शर्मा/हप्र)

Advertisement

Haryana Weather: जगाधरी क्षेत्र के गांव भूखड़ी के पास दादूपुर-नलवी नहर का किनारा बुधवार दोपहर अचानक टूट गया, जिससे आसपास की दर्जनों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। तेज बारिश और नहर में जलस्तर बढ़ने के चलते यह हादसा हुआ।

बरसात के कारण नहर में पानी का भारी दबाव था। दोपहर बाद गांव से कुछ दूरी पर दो अलग-अलग स्थानों पर नहर के किनारे में दरारें आ गईं। इन दरारों के कारण पानी पास के खेतों में घुस गया और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा।

Advertisement

  1. WhatsApp Video 2025-06-25 at 2.21.05 PM

स्थानीय किसानों एडवोकेट संजीव कंबोज, मनीष कुमार, राजेंद्र कुमार, दिनेश, राम कुमार और मोहन लाल आदि ने बताया कि यह नहर वर्षों से बंद पड़ी थी और इसमें नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही थी। लेकिन, बारिश के चलते चारों ओर से पानी का दबाव इतना बढ़ा कि कमजोर पटड़ी टूट गई।

किसानों ने बताया कि यह स्थिति कोई नई नहीं है। इससे पहले भी कई बार पटड़ी टूटने से फसल को नुकसान हो चुका है। उन्होंने कहा कि नहर की सही तरीके से मरम्मत न होने के कारण हर साल बरसात में यह संकट पैदा होता है।

किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि नहर की पटड़ियों की तत्काल और स्थायी मरम्मत करवाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति से बचा जा सके। वहीं, पानी के बहाव के कारण फसलों में नुकसान और कटाव की आशंका अभी भी बनी हुई है।

Advertisement
Tags :
Dadupur-Nalvi CanalHaryana monsoonHaryana WeatherHindi NewsJagadhri newsMonsoon Updateजगाधरी समाचारदादूपुर-नलवी नहरमानसून अपडेटहरियाणा मानसूनहरियाणा मौसमहिंदी समाचार