मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana Weather : पूर्व सरपंच के बेटे के घर कहर बन गिरी आसमानी बिजली, कई उपकरण ब्लास्ट; करंट लगने से महिला बेहोश

07:46 PM Feb 21, 2025 IST

विनोद लाहोट/ निस
समालखा,21 फरवरी
खंड के किवाना गांव में गुरुवार शाम को अचानक खराब मौसम के दौरान पूर्व सरपंच के पुत्र करण सिंह के मकान पर जोरदार धमाके के साथ आसमानी बिजली गिर गई। इससे कोई जानी नुकसान तो नही हुआ, लेकिन मकान की दीवारों में करंट आ गया। करण सिंह की पत्नी रेखा छौक्कर करंट लगने से बेहोश हो गई। घटना से परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया।

Advertisement

आसमानी बिजली गिरने से करीब 50 मीटर के दायरे के मकानों के बिजली उपकरण ब्लास्ट होकर जल गए। बिजली पूर्व सरपंच हरि सिंह छौक्कर के पुत्र करण सिंह के मकान की दूसरी मंजिल की छत पर लगाए त्रिशूल पर गिरी। इस कारण मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे, दो एलईडी टीवी, फ्रिज के अलावा बिजली व इंटरनेट की फिटिंग के सभी बोर्ड ब्लास्ट हो गए।

Advertisement

रात 9:30 बजे के करीब घटी इस घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। करण सिंह ने बताया कि जिस समय आसमानी बिजली गिरी घर में 6 लोग मौजूद थे। उनकी पत्नी रेखा किचन में काम कर रही थी। शाम के समय तेज आंधी व तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी हो रही थी कि इसी दौरान आसमान से कड़कड़ाती बिजली जोरदार धमाके के साथ मकान पर गिर गई।

किचन में खड़ी उनकी पत्नी का दीवार पर हाथ लगा तो करंट लगने से जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई जिसे काफी देर तक मालिश करने के बाद होश आया। ग्रामीण जगपाल ने बताया कि उन्होंने 60 साल की उम्र में ऐसा जोरदार धमाका पहली बार सुना। लगा जैसे कोई मिसाइल गिर गई हो।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHaryana RainHaryana WeatherHindi Newslatest newsPanipat WeatherRain in Panipatदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज