‘बजट में हरियाणा को किया नजरअंदाज’
करनाल (हप्र)
पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने कहा कि भाजपा ने बेहद निराशाजनक व दिशाहीन बजट पेश किया। हरियाणा को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है। बजट ने देश के किसान, छोटे व्यापारी, मिडिल क्लास, गरीब और गृहणियों को भी पूरी तरह निराश किया है। लगातार महंगाई और भारी टैक्स की मार झेल रही जनता को महंगाई से कोई राहत नहीं दी गई। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ने समाजसेवी सुमेरचंद को प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर पूर्व विधायक सुमिता सिंह के निवास पर बुधवार को एक कार्यक्रम में सुमेरचंद को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुमिता सिंह ने इस बजट में किसान के हाथ एक बार फिर खाली रहे और एमएसपी गारंटी पर यह बजट खामोश रहा, किसान सम्मान निधि की राशि में भी किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि यह कैसा बजट है, जिसमें देश की ज्वलंत समस्याए,बढ़ती हुई महंगाई, रिकॉर्ड स्तर पर बेरोजग़ारी,जो देश का युवा झेल रहा है। उसके बारे में एक शब्द भी नहीं कहा गया। यह बजट एक सौदेबाजी है और अल्पमत सरकार की मजबूरियों के चलते सारा ध्यान केवल 2 प्रदेशों पर केंद्रित है। इस अवसर पर कुलवंत सिंह कलेर, राजेश कौशिक, सुमेर चंद,चमन लाल, परमजीत, आकाश, मोहिंदर, रूप चंद, रिंकू सोदा, मुकेश, रमेश कुमार, राज पाल तंवर,नरेश, दीप, पम्मी, लखन, मोनू ,सुशील आदि मौजूद रहे।