For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Vidhansabha Question Hour: अमृत सरोवर योजना में घोटाले के आरोप, शिकायत पर होगी जांच

02:18 PM Mar 27, 2025 IST
haryana vidhansabha question hour  अमृत सरोवर योजना में घोटाले के आरोप  शिकायत पर होगी जांच
श्रुति चौधरी की फाइल फोटो।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 27 मार्च

Advertisement

Haryana Vidhansabha Question Hour: हरियाणा विधानसभा में अमृत सरोवर योजना में कथित घोटाले का मुद्दा बृहस्पतिवार को भी विधानसभा में उठा। प्रश्नकाल के दौरान डबवाली विधायक आदित्य देवीलाल ने यह मामला उठाया।

उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना में कागजों में जोहड़ों की खुदाई कर दी गई। आदित्य ने जब बार-बार यह मुद्दा उठाया तो स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने उन्हें टोकते हुए कहा कि बजट सत्र में पांचवीं बार यह मुद्दा उठ रहा है। सरकार की ओर से कई बार इसका जवाब भी दिया जा चुका है।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Drug addicts in Haryana: साल-दर-साल बढ़ रहा हरियाणा में नशा, नूंह व भिवानी तक भी पहुंचा

वहीं सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत भी तक 2 हजार 229 सरोवरों पर काम हुआ है। 1 हजार से अधिक सरोवर पांड अथॉरिटी द्वारा तथा लगभग साढ़े 1100 तालाबों का काम मनरेगा के तहत हुआ है। आदित्य देवीलाल के घोटाले के आरोपों पर श्रुति ने कहा कि अगर इस तरह की कोई शिकायत आएगी तो सरकार उसकी जांच करवाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ेंः Haryana Assembly Question Hour: फरीदाबाद में जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर भिड़े मंत्री व विधायक

आदमपुर में जर्जर हुईं सड़कें, अब ठीक होंगी

आदमपुर कस्बे में सीवर लाइन निर्माण की वजह से अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई। इस वजह से लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। अब लोगों को चिंता इस बात की है कि अगर मानसून सीजन तक भी सड़कों की मरम्मत नहीं हुई तो शहर की हालत बिगड़ जाएगी। कांग्रेस विधायक चंद्र प्रकाश ने प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया।

यह भी पढ़ेंः Haryana Politics: सिरसा थेहड़ को लेकर कुमारी सैलजा ने केंद्रीय मंत्री शेखावत को लिखा पत्र

पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि कस्बे की आंतरिक सड़कों को विभाग द्वारा ठीक करवाया जाएगा। 5 करोड़ 83 लाख रुपये से अधिक की लागत से सड़कों की मरम्मत होगी। वहीं बाहरी व मुख्य सड़कों के लिए 1 करोड़ 43 लाख रुपये मंजूर किए हैं। इन पर एचएसवीपी और मार्केटिंग बोर्ड काम करेगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement