For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Vidhan Sabha Session: विनेश फोगाट ने विधानसभा में उठाया महिला कालेज का मुद्दा, पढ़ें क्या दिया मंत्री ने जवाब

01:51 PM Mar 11, 2025 IST
haryana vidhan sabha session  विनेश फोगाट ने विधानसभा में उठाया महिला कालेज का मुद्दा  पढ़ें क्या दिया मंत्री ने जवाब
विनेश फोगाट। फोटो स्रोत विनेश फोगाट के एक्स अकाउंट से
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 11 मार्च

Advertisement

Haryana Vidhan Sabha Session:  हरियाणा विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान मंगलवार को शिक्षा का मुद्दा गूंजा। कहीं नये कॉलेज की मांग उठाई गई तो कहीं शिक्षकों की कमी का मामला उठा। शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने कहा कि सरकार ने हर 20 किमी पर एक कॉलेज बनाने का संकल्प लिया हुआ है। अपने इस संकल्प को भाजपा ने पूरा भी किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कई कॉलेजों में सीट रिक्त हैं। विधायकों को चाहिए कि वे विद्यार्थियों को प्रेरित करें ताकि कॉलेजों की सभी सीटों को भरा जा सके।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सरकार नये कॉलेज खोलने से भी पीछे नहीं हटेगी। जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने महिला कॉलेज स्थापित करने की मांग की। शिक्षा मंत्री ने बताया कि जुलाना शहर में राजकीय कॉलेज है। इसमें 208 बेटियां और 213 लड़के पढ़ रहे हैं। इसके बाद भी कॉलेज में 161 सीट खाली हैं। शहर से एक किमी दूर पंडित घासीराम कन्या गुरुकुल महाविद्यालय है और इसमें भी 404 सीटें खाली हैं।

Advertisement

विनेश फोगाट ने इस मांग को हलके के खिलाड़ियों व बहन-बेटियों की आवाज बताते हुए कहा कि ग्रामीण इलाका होने की वजह से अभिभावक बेटियों को कॉ-एड कॉलेज में नहीं भेजना चाहते। ऐसे में लड़कियों के लिए अलग से कॉलेज होना चाहिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा – पहले से मौजूदा दोनों कॉलेजों में सीटों को भरवाने के लिए भी विपक्ष को प्रयास करने चाहिएं। उन्होंने कहा कि डिमांड बढ़ने के बाद सरकार को नया कॉलेज बनाने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन शहर में दो कॉलेज होने के बाद भी सीटें रिक्त हैं।

लोहारू विधायक राजबीर सिंह फरटिया ने सिवानी के सेठ मेघराज जिंदल कॉलेज में प्राध्यापकों के खाली पदों का मुद्दा उठाया। महिपाल ढांडा ने स्वीकृत और कार्यरत स्टॉफ का ब्यौरा देते हुए कहा कि केवल 4 पद खाली हैं। विभाग की ओर से नये शिक्षकों की भर्ती की डिमांड हरियाणा लोकसेवा आयोग को भेजी जा चुकी है। विधायक की मांग पर ढांडा ने कहा कि उनसे भी इलाके के कुछ लोग मिले थे और सरकार की कोशिश है कि वहां विज्ञान संकाय की पढ़ाई शुरू करवाई जा सके।

करनाल में तीन नये कॉलेज

नीलोखेड़ी विधायक भगवान दास कबीरपंथी के सवाल पर महिपाल ढांडा ने बताया कि बस्तली, तरावड़ी व बसताड़ा में नये कॉलेज जाएंगे। इसके लिए सरकार मंजूरी दे चुकी है और कॉलेज निर्माण पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च, 2026 तक कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। हांसी विधायक विनोद भ्याना ने महिला कॉलेज में कमरों व ग्राउंड की कमी का मुद्दा उठाया। इस पर मंत्री ने कहा कि इस कॉलेज में दो शिफ्ट में पढ़ाई हो रही है। कमरों की संख्या पर्याप्त है लेकिन जमीन का अभाव होने की वजह से ग्राउंड नहीं है।

स्कूलों के विद्यार्थियों की ट्रेकिंग योजना बनाएगी सरकार

हरियाणा के स्कूली विद्यार्थी अक्सर संवाद के दौरान बड़े होकर डाक्टर या इंजीनियर बनने की बात करते हैं लेकिन हरियाणा सरकार के पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कितने विद्यार्थी इंजीनियर या डाक्टर बने हैं।

समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना के सवाल पर कैबिनेट मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने कहा कि अभी तक इस तरह की कोई याेजना सरकार के पास नहीं है। न ही इस संबंध में कोई आंकड़ा उपलब्ध है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि भविष्य में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की ट्रैकिंग को लेकर योजना बनाई जाएगी। इसकी व्यवहारिकता के बाद ही प्रदेश में लागू किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement