For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Vidhan Sabha Session: हरियाणा अभी पुराने नियमों से ही ढाणियों में होगी बिजली आपूर्ति

02:37 PM Mar 18, 2025 IST
haryana vidhan sabha session  हरियाणा अभी पुराने नियमों से ही ढाणियों में होगी बिजली आपूर्ति
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 18 मार्च

Advertisement

Haryana Vidhan Sabha Session: हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज ने कहा कि गांवों में बसी ढाणियों तक बिजली पहुंचाने के लिए अभी पुरानी पॉलिसी ही जारी रहेगी। निगमों का काफी बकाया है। इसकी रिकवरी के लिए कदम उठाए जाएंगे। अगर निगमों की हालत सुधरती है और रिकवरी आती है तो सरकार नई पॉलिसी पर विचार करेगी। नांगल-चौधरी विधायक मंजू चौधरी की ढाणियों में सरकारी खर्चे पर बिजली पहुंचाने की मांग के जवाब में विज ने यह बात कही।

विज ने कहा कि ढाणियों में ट्यूबवैल की बजाय गांव के फीडर से आपूर्ति के लिए नियम पहले से तय हैं। 300 मीटर तक की ढाणियों में सरकार अपने खर्चे पर लाइट पहुंचा रही है। 300 मीटर से 3 किमी तक क दूरी की ढाणियों में लाइन पहुंचाने के लिए आने वाली लागत का आधा खर्च सरकार वहन करेगी और आधा ढाणियों में रहने वाले लोगों को देना होगा। साथ ही, ट्रांसफार्मर का पूरा खर्चा उपभोक्ताओं द्वारा वहन किया जाएगा।

Advertisement

विज ने कहा कि कम से कम 10 घरों के समूह को निगम ने ढाणी माना है। उन्हीं ढाणियों में बिजली आपूर्ति होगी, जहां घर में रसोई, शौचालय व बाथरूम बने हुए हैं। ऐसी ढाणियों में बने मकानों में अगर ट्यूबवैल का कमरा है तो ग्रामीण फीडर से आपूर्ति नहीं होगी। मंजू चौधरी ने जब फिर से यह मुद्दा उठाया तो विज ने कहा कि बिजली निगमों की आय बढ़ाने पर काम चल रहा है। बकाया की रिकवरी पर जोर दिया जाएगा। इसके बाद आगे देखेंगे, क्या हो सकता है।

Advertisement
Tags :
Advertisement