मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण जारी करेगा इन्हांसमेंट नोटिस

10:47 AM Sep 06, 2023 IST

चंडीगढ़, 5 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के 7 शहरों में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों के 30 हजार प्लाटधारकों को प्राधिकरण की ओर से इन्हांसमेंट के नोटिस जारी होंगे। नोटिस जारी करने के आदेश अथॉरिटी की ओर से
सभी एस्टेट ऑफिसरों (ईओ) को दिए जा चुके हैं।
इस बार प्लाटधारकों को इन्हांसमेंट के मैन्युली नोटिस जारी होंगे। इन्हांसमेंट की डिमांड राशि मुख्यालय की आईटी विंग द्वारा ऑनलाइन अलॉटियों के खातों में अपडेट की जाएगी।
प्रदेश के जिन 18 सेक्टरों में इन्हांसमेंट के डिमांड नोटिस जारी होंगे, उनमें हिसार, सिरसा, पलवल, बहादुरगढ़, गुरुग्राम, रेवाड़ी व फरीदाबाद के सेक्टर शामिल हैं। इन सभी सेक्टरों में कोर्ट के आदेश के बाद इन्हांसमेंट के नये डिमांड नोटिस जारी होंगे। इन सेक्टरों को पूर्व में जारी किसी छूट की किसी भी सेटलमेंट स्कीम में शामिल नहीं किया था। हालांकि एचएसवीपी द्वारा पिछले वर्ष 2022 के मई-जून माह में इन सेक्टरों में इन्हांसमेंट नोटिस जारी करने की प्रकिया शुरू की गयी गई थी। इसमें एचएसवीपी द्वारा डिमांड राशि पर नियमों के विरूद्ध एकमुश्त 15 प्रतिशत की ब्याज लगाकर प्लाटधारकों को नोटिस जारी हुए।

Advertisement

Advertisement