For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Triple Murder: पिंजौर के होटल में तिहरा हत्याकांड

05:00 AM Dec 24, 2024 IST
haryana triple murder  पिंजौर के होटल में तिहरा हत्याकांड
पिंजौर के गांव बुर्ज कोटियां में होटल के बाहर क्षतिग्रस्त एसयूवी। -निस
Advertisement

शहबाब सैमुअल/निस
पिंजौर, 23 दिसंबर
पिंजौर ब्लॉक के गांव बुर्ज कोटियां स्थित होटल सल्तनत में अज्ञात हमलावरों ने रात के समय अंधाधुंध फायरिंग कर एक युवती वंदना उर्फ निया (22) सहित विनीत उर्फ विक्की (31), तीर्थ (17) तीन युवकों को मौत के घाट उतार दिया। ये तीनों जीरकपुर निवासी रोहित भारद्वाज की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए यहां आए थे। पार्टी में लगभग 20 युवक-युवतियां शामिल थे। होटल सल्तनत पुलिस के एक डीआईजी का है। वारदात रात लगभग 2.30 बजे की है जब बर्थडे पार्टी खत्म होने के बाद वे सभी होटल से बाहर निकल रहे थे। सबसे पहले विनीत, उसका भानजा तीर्थ और वंदना बाहर निकल कर अपनी गाड़ी में बैठने लगे तभी अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ 16 राउंड गोलीबारी कर डाली। बाद में हवा में फायर करते हुए वे अपनी गाड़ी से फरार हो गये। विनीत उर्फ विक्की को 8 गोलियां लगीं। वारदात में मारे गये दोनों युवक नजफगढ़ दिल्ली के रहने वाले थे जबकि युवती उचाना कलां (जींद) की निवासी थी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन होटल का मैनेजर और कर्मचारी मौके से फरार हो गए।
पार्टी में अपने तीन दोस्तों साहिल, निताशा, काशी के साथ आए जीरकपुर निवासी आशीष ने पुलिस को बताया कि उसने और उनके दोस्तों ने तीनों घायलों को पंचकूला सेक्टर-6 सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। आशीष ने पुलिस को यह भी बताया कि पहले रोहित भारद्वाज ने उन्हें पंचकूला के बेलाविस्टा होटल में बुलाया था लेकिन अचानक वेन्यू बदलकर होटल सल्तनत कर दिया और वे रात लगभग 10.30 बजे पहुंचे।
इस तिहरे हत्याकांड में पिंजौर पुलिस ने धारा 103(1), 61(2) भारतीय न्याय सहिता 2023, हत्या का मामला, 25 भारतीय शस्त्र अधिनियम 1959 के तहत मामला दर्ज किया है। प्रारम्भिक जांच में यह सामने आया है कि विक्की आपराधिक पृष्ठभूमि का है जिसके विरुद्ध पंचकूला, चंडीगढ़ व उत्तर प्रदेश में हत्या, शस्त्र अधिनियम, लूट-डकैती, एससी/एसटी एक्ट के तहत लगभग 5 केस दर्ज हैं।
इस मामले में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात, मुकेश कुमार के नेतृत्व में क्राइम यूनिट व थाने की 8 टीमें जांच के लिए गठित कर दी हैं, जो रास्ते में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल कर हर एंगल पर जांच कर रही है। इस विषय में पुलिस मारे गए युवकों के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement