For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Transfer : धर्मेंद्र सिंह रोहतक व स्वप्न पाटिल होंगे झज्जर के डीसी, 6 IAS के नियुक्ति एवं स्थानांतरण के आदेश जारी

09:52 PM May 05, 2025 IST
haryana transfer   धर्मेंद्र सिंह रोहतक व स्वप्न पाटिल होंगे झज्जर के डीसी  6 ias के नियुक्ति एवं स्थानांतरण के आदेश जारी
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 5 मई।
Haryana Transfer : हरियाणा सरकार ने 6 आईएएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। इनमें रोहतक व झज्जर के डीसी भी शामिल हैं। सहकारिता विभाग के विशेष सचिव धर्मेंद्र सिंह को धीरेंद्र खडगटा की जगह रोहतक का डीसी नियुक्त किया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक की जिम्मेदारी भी उन्हें दी है।

Advertisement

इसी तरह से फरीदाबाद नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त स्वप्न रविंद्रा पाटिल को यहां से बदल कर झज्जर का डीसी बनाकर भेजा है। वहीं झज्जर डीसी रहे प्रदीप दहिया को अशोक कुमार गर्ग की जगह गुरुग्राम नगर निगम का आयुक्त लगाया है। मत्स्य पालन विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार को श्यामल मिश्रा की जगह नागरिक उड्डयन विभाग की आयुक्त एवं सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। अशोक कुमार गर्ग को हिसार का मंडलायुक्त लगाया है।

3 मेडिकल कॉलेजों के ओएसडी नियुक्त
धीरेंद्र खडगटा को पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग का विशेष सचिव लगाया है। नायब सरकार ने प्रदेश के तीन मेडिकल कॉलेजों के ओएसडी पद का चार्ज संबंधित जिलों के एडीसी को सौंपा है।

Advertisement

कैथल के भगवान परशुराम मेडिकल कॉलेज, यमुनानगर के गुरु तेग बहादुर साहिब मेडिकल कॉलेज तथा सिरसा के मेडिकल कॉलेज के ओएसडी का जिम्मा इन जिलों के एडीसी को अतिरिक्त तौर पर सौंपा है।

Advertisement
Tags :
Advertisement