For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Traffic Challan : तीन माह में ट्रैफिक नियम उल्लंघन में 10 लाख से अधिक चालान, मशीनों के जरिए किए गए 4 लाख 49 हजार ई-चालान

06:27 PM Apr 18, 2025 IST
haryana traffic challan   तीन माह में ट्रैफिक नियम उल्लंघन में 10 लाख से अधिक चालान  मशीनों के जरिए किए गए 4 लाख 49 हजार ई चालान
Advertisement

चंडीगढ़, 18 अप्रैल (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Advertisement

Haryana Traffic Challan : हरियाणा पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर अपनी मुहिम तेज करते हुए 2025 के पहले तिमाही (पहली जनवरी से 31 मार्च) में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघना करने वालो को कुल 10 लाख 13 हजार 422 चालान जारी किए हैं।

इनमें से 5 लाख 63 हजार 485 चालान सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से तथा 4 लाख 49 हजार 931 ई-चालानिंग मशीनों से किए हैं। केवल 6 चालान मैनुअल तरीके से किए गए हैं। बिना हेलमेट वाहन चलाने के मामलों में 2 लाख 82 हजार 20 लोगों के चालान किए हैं।

Advertisement

वहीं ओवरस्पीड के 1 लाख 97 हजार 661 तथा प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण-पत्र नहीं होने के मामले में 1 लाख 32 हजार 267 वाहनों के चालान किए हैं। थर्ड पार्टी बीमा नहीं होने पर 1 लाख 12 हजार 55 वाहनों के चालान किए हैं। वहीं गलत पार्किंग के 1 लाख 26 हजार 12 और गलत दिशा में वाहन चलाने के 1 लाख 9 हजार 673 चालान किए हैं।

वहीं पुलिस ने बुलेट बाइक से पटाखे चलाने वाले साइलेंसरों का इस्तेमाल करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की है। जनवरी से लेकर मार्च-2025 तक ऐसे 2049 वाहनों के चालान किए हैं। ऐसे वाहनों में लगे मॉडिफाई साइलेंसरों को जब्त कर उन्हें नष्ट किया जा रहा है। ये वाहन तेज आवाज करते हैं। इससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गाड़ी पर ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल करने पर 6 हजार 182 वाहनों के चालान किए हैं। इन पर 6 करोड़ 18 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

तकनीक आधारित निगरानी प्रणाली

हरियाणा पुलिस ने राज्यभर में सीसीटीवी आधारित ट्रैफिक निगरानी प्रणाली को मजबूत किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर शहरों की मुख्य सड़कों तक ट्रैफिक कैमरों की मदद से यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहनों की पहचान की जा रही है। सभी चालान डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से संबंधित वाहन चालकों तक पहुंचाए जा रहे हैं। तीन महीनों में ऐसे 5 लाख 63 हजार 485 वाहनों के चालान ऑनलाइन माध्यम से किए हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement