स्कूल हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए हरियाणा की टीम चयनित
भिवानी, 6 जनवरी (हप्र)
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 10 से 14 जनवरी तक तेलंगाना के महबूब नगर में आयोजित करवाए जाने वाली नेशनल स्कूली हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए हरियाणा की अंडर-17 आयु वर्ग के लिए लडक़े व लड़कियों की टीम का कैंप हिसार के लाडवा में आयोजित करवाया गया।
अंडर -17 आयु वर्ग के लिये चुनी टीम
इस कैंप में अंडर-17 आयु वर्ग की लड़के व लड़कियों की टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसमें भिवानी जिला से गांव खरक की सुभाष चंद्र फाउंडेशन हैंडबॉल अकादमी के यश का चयन नेशनल स्कूली हैंडबॉल चैंपियनशिप की हरियाणा की टीम के लिए हुआ है।
गांव खरक में चल रही है हैंडबॉल अकादमी
यह जानकारी देते हुए हैंडबॉल कोच विवेक खरकिया ने बताया कि यश का हरियाणा टीम में चयन होने से गांव सहित जिला भर के खेल प्रेमियों में खुशी है।
उन्होंने बताया कि सुभाष चंद्र फाउंडेशन द्वारा गांव खरक में हैंडबॉल अकादमी शुरू की गई, जिसका पूरा खर्चा फाउंडेशन ही वहन करती है।
16 लड़के व 16 लड़कियों का चयन हुआ
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के हरियाणा की टीमों में 16 लड़के व 16 लड़कियों का चयन किया है। यश का हरियाणा टीम में चयन होने पर गांव खरक खुर्द सरपंच रामचंद्र, खरक कलां ग्राम पंचायत खांडयान नीटू सरपंच, डा. आकाश, राजेश बीडीसी, रविंद्र आईटीबीबी सहित अनेक खेल प्रेमियों ने बधाई दी।