मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नेशनल तैराकी के लिए हरियाणा की टीम हुयी रवाना

08:47 AM Aug 05, 2024 IST
बहादुरगढ़ में रविवार को नेशनल तैराकी चैंपियनशिप के लिये रवाना होने से पहले संघ के महासचिव अनिल खत्री के साथ टीम के सदस्य। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 4 अगस्त (निस)
उड़ीसा के भुवनेश्वर में होने वाली राष्ट्रीय स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए हरियाणा की टीम को रवाना कर दिया गया है। बहादुरगढ़ की चैंपियन्स एक्वेटिक एकेडमी पर हरियाणा के तैराकों को स्विमिंग किट दी गई। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने सभी चयनित तैराकों को हरियाणा की टीम जर्सी देकर जीत के लिए शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने बताया कि 6 से 11 अगस्त तक भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में जूनियर और सब जूनियर नेशनल तैराकी प्रतियोगिता होनी है। प्रतियोगिता में हरियाणा के तैराक फ्री स्टाइल, ब्रेस्टस्ट्रोक, बटर लाई और बेक्स्ट्रोक ,आईएम और रिले में भी भाग लेंगे। सभी तैराकों का चयन राज्य तैराकी प्रतियोगिता के दौरान किया गया था। जूनियर नेशनल के लिए कृष जैन, सक्षम, अर्जुन सिंह, सा या शिंगारी, प्राप्ति घोष, प्रियांशी दलाल, आर्यन जून, स्तुति चटर्जी, अवनी सूरी, मोहित मलिक, जोया अग्रवाल, सौरभ नैन, अन्नत गुलिया, कीशा नायर, अतुल, एलिशा सरोहा, नितिन काजला और सब जूनियर में सरीना सरोहा, रिद्धि सिंह, इराज सहरावत, अनव मलिक सहित तैराकों की टीम प्रतिनिधित्व करेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement