मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana Super 100 Result : ‘सुपर-100’ के सुपर नतीजे... हरियाणा के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, 200 ने किया जेईई एडवांस क्वालीफाई

06:31 PM Apr 22, 2025 IST

चंडीगढ़, 22 अप्रैल (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Advertisement

Super-100 Result : हरियाणा में पूर्व की मनोहर सरकार के समय शुरू किए गए ‘सुपर-100’ कार्यक्रम के इस बार सुपर नतीजे आए हैं। जेईई एडवांस में इस बार सरकारी स्कूलों के 223 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से 200 विद्यार्थियों ने एडवांस को क्वालीफाई किया है। ये सभी वे बच्चे हैं, जिन्होंने ‘सुपर-100’ कार्यक्रम के तहत कोचिंग ली। मेधावी विद्यार्थियों को सरकार की ओर से निशुल्क कोचिंग का प्रबंध किया गया है।

इंजीनियरिंग के साथ-साथ मेडिकल के लिए भी इस कार्यक्रम के तहत कोचिंग करवाई जाती है। जेईई एडवांस में 14 विद्यार्थियों ने 99, 28 से 98, 50 से 97 तथा 82 बच्चों ने 95 प्रतिशत पर्सेंटाइल हासिल की है। वहीं नब्बे प्रतिशत से ऊपर 125 और 85 प्रतिशत से अधिक पर्सेंटाइल हासिल करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 171 है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने कहा कि ‘सुपर-100’ कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया है कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी किसी से कम नहीं हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग सुपर-100 कार्यक्रम का विस्तार करने की भी प्लानिंग कर रहा है। अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए भी विद्यार्थियों को ट्रेंड किया जाएगा। सरकारी स्कूलों में पाठ्य पुस्तकों से जुड़े सवाल पर ढांडा ने कहा कि अधिकांश स्कूलों में किताबें पहुंच चुकी हैं। जिन स्कूलों में अभी तक नहीं पहुंची हैं, उनमें जल्द पहुंचेगी। पुस्तकों की डिलीवरी में जहां भी देरी हुई है, वहां संबंधित कंपनी पर जुर्माना लगाया जाएगा।

ढांडा ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय छह-छह महीने देरी से विद्यार्थियों को पुस्तकें मिला करती थीं। इस बार सरकार ने रिकार्ड समय में दाखिल खत्म होने के साथ ही विद्यार्थियों तक पुस्तकें पहुंचा दी हैं। प्राइवेट स्कूलों में गरीब परिवारों के फ्री एडमिशन पर ढांडा ने कहा कि आरटीई के तहत एडमिशन में देरी करने वाले स्कूल संचालकों पर नियमों के तहत कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि नियमों को पूरा करने वाले स्कूलों को ही मान्यता दी जाएगी।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsformer CM Manohar Lal KhattarHaryana Governmentharyana newsHaryana Super 100 ResultHindi Newslatest newsManohar GovernmentNayab GovernmentPratibha KhojSuper-100 program resultSuper-100 Resultदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार